क्या आपने कभी चांद को जमीन पर देखा है? तो शायद आपका उत्तर होगा नहीं … लेकिन अगर आपने इस सेलिब्रिटी को देखा है तो फिर आपका जवाब हां होगा। 2022 में इंटरनेट के ऊपर की जाने वाली सेलिब्रिटी सर्च और कुछ वेबसाइट्स पर किए जाने वाले सर्वे रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को हम भारत की सबसे सुंदर महिला का खिताब दे रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), video Credit: www.youtube.com
यह भी पढ़ें: विश्व की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं
तेजस्वी प्रकाश वायंगंकर (Tejasswi Prakash Wayangankar) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में अभिनय करती हैं, तेजस्वी प्रकाश का जन्म 11 जून 1993 को सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हुआ था और उनका पालन-पोषण एक मराठी परिवार में हुआ हैं।
उन्होंने सबसे पहले अपने करियर की शुरुआत 2012 में टीवी शो 2612 से की थी। उसके बाद उनको संस्कार धरोहर अपनों की, पहरेदार पिया की, सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे सभी प्रचलित टीवी सीरियल मैं भी काम किया और अपना किरदार अच्छे से निभाने के कारण वह लोकप्रिय और प्रचलित हुई।
यह भी पढ़ें: भारत की 20 सबसे खूबसूरत महिलाएं
उन्होंने कलर्स टीवी के स्टंट आधारित शो फियर खतरों के खिलाड़ी – सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi – Season 10) में भाग लेने के माध्यम से अपने कैरियर की शुरुआत की, सबसे मजबूत दावेदारों में से एक होने के बावजूद, उन्हें आंख में गंभीर चोट लगने के बाद शो बीच में ही छोड़ना पड़ा, जिससे वह छठे स्थान पर रहीं।
उन्होंने 2015 के कलर्स टीवी शो Swaragini में काम किया था। इस टीवी सीरियल में उन्होंने रागिनी का मुख्य किरदार निभाया और उनका रागिनी का किरदार हर घर का चहेता बन गया था।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
FAQ:
Question 01: भारत की सबसे खूबसूरत महिला कौन है?
Answer: Oct 2022 में इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी के अनुसार भारत की सबसे सुंदर महिला एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) है।
Question 02: Who is the most beautiful lady in the India?
Answer: According to the celebrity search on the Internet in October 2022, the most beautiful lady in the India is actress Tejasswi Prakash (तेजस्वी प्रकाश).
Question 03: क्या तेजस्वी प्रकाश भारत की सबसे खूबसूरत महिला है? or Is Tejasswi Prakash most beautiful lady in the India?
Answer: जी हां, Sep 2022 में इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी के अनुसार भारत की सबसे सुंदर महिला तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) है।